ज्वालापुर पुलिस ने दबोचे 42 नशेड़ी

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ चलाया जा रहा  अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अभियान के दूसरे दिन कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर, सराय, सीतापुर, गोल गुरुद्वारा , चौकी बाजार और चौकी रेल क्षेत्र में होटल, ढाबों पर चेकिंग की गईं। चेकिंग के दौरान शराब पीकर हुड़दंग कर रहे 42 लोगों को हिरासत में लेकर चालान किया गया। नशे की हालत में सड़कों पर हुड़दंग करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन पुलिस ने 26 नशेड़ियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। होटल व ढाबा संचालकों को भी चेतावनी दी गयी है।


Exit mobile version