सीएम धामी ने किया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एवं सीसीयू का शुभारंभ
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एवं सीसीयू का रीबन काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही धामी ने दो एंबुलेंस जिनमें पहली एंबुलेंस को बग्घाचौवन व दूसरी एम्बुलेंस को दियां चांदपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने कोरोनकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीनू जोशी, पुष्पा मेहता, रश्मि जोशी, हेमंती व विद्यावती को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद संजीदगी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र ही कुमाऊं वासियों को भी कुमांऊ में ही एम्स का लाभ जनता को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा निरंतर कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की ऑक्सीजन प्लांट के बनने से ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी व आईसीयू व सीसीयू के बनने से मरीजों का और भी बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा। यहां सीएमओ सुनीता रतूड़ी, डॉ. सुषमा नेगी, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अकलीम, डॉ. केएसी पंत, फार्मासिस्ट केएस वल्दिया, नवल किशोर गोस्वामी आदि थे।
रोडवेज बस स्टेशन का किया भूमि पूजन
खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहेनिया बाइपास के पास बन रहे रोडवेज बस स्टेशन का भूमि पूजन किया। यहां 16 बीघा में रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जिला विकास प्राधिकरण यहां बस स्टेशन का निर्माण कराएगा यहां पर विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, अमित कुमार पांडेय, दिनेश सिंह मंगला, हिमंशु बिष्ट, गोपाल बोरा, नवीन कन्याल, सतीश गोयल, नवीन बोरा, सतीश भट्ट, अजय सिंह, शशांक बिष्ट, विनोद जोशी, कश्यप मोटवानी, देवेंद्र सिंह रिंकू, पावस गुप्ता, रमेश जोशी, किशोर जोशी, सूरज, अजय मौर्य, धना भंडारी, सावित्री कन्याल, रेनू भंडारी, नीता सक्सेना, मोहनी पोखरिया, बिमला बिष्ट, इंदिरा चंद, गोपाल सिंह बिष्ट, पूरन धामी आदि थे।