चुनौती के दौर से गुजर रहा प्रिंटिंग कारोबार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में प्रिंट व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों की संस्था देवभूमि पिन्टर्स एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन द्वारा नोयडा ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के सहयोग से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिंटर्स के तत्वावधान में देहरादून में एक दिवसीय कार्यक्रम रोमेसिंग प्रिंट- 2022 (Romancing Print-2022) का आयोजन किया गया।
होटल वायसरॉय इन, निरंजनपुर, देहरादून मे आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि- ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिन्टर्स के अध्यक्ष पी. चन्दर, ऑफसेट प्रिन्टर्स एसोसिएशन, पंजाब के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा, नोयडा ऑफसेट प्रिर्ग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण अनेजा और सीजीएसटी के अधीक्षक आरके चौहान के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अपना स्वागत भाषण देते हुये देवभूमि पिन्टर्स एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती रानू बिष्ट ने अतिथियों व उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रिंट व्यवसाय से जुड़े अनेक पहलुओं पर एक संवाद स्थापित करने की दिशा में यह अपने आप में एक अलग तरह का आयोजन है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों का मानना है कि प्रिंट व्यवसायियों को व्यक्तिगत संघर्ष के साथ इस क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास भी करने की आवश्यकता है। और यही सोच आज के इस कार्यक्रम का आधार बनी।

error: Share this page as it is...!!!!