(मुंबई): चोट के कारण जि़म्बाब्वे दौरे से बाहर रह सकते हैं सुंदर
मुंबई। भारत के जि़म्बाब्वे दौरे के लिये टीम में लंबे समय बाद शामिल किये गये ऑल-राउंडर वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं।
गौरतलब है कि वाशिंगटन इस समय इंग्लैंड के रॉयल लंदन कप में लंकाशर काउंटी की ओर से खेल रहे हैं और बुधवार (10 अगस्त) को लंकाशर और वॉरसेस्टरशर के बीच खेले गये मैच में वह चोटिल हो गये थे।
लंकाशर क्रिकेट क्लब ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, वाशिंगटन सुंदर एक जोर से गिरने के बाद अपने बाएं कंधे का उपचार करवा कर मैदान से बाहर चले गये हैं।
सुंदर के जि़म्बाब्वे दौरे से बाहर होने की फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन क्रिकबज़ ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से शुक्रवार को कहा कि टीम में उनकी वापसी पर संदेह है।
इस बीच, वीवीएस लक्ष्मण को नियमित कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है, जो इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अमेरिका के दो महीने के दौरे से अभी-अभी लौटे हैं।