चोरों ने शिक्षक दंपति के बंद घर को बनाया निशाना

देहरादून। चकराता रोड आकाशदीप कॉलोनी स्थित शिक्षक दंपति के बंद घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई। बाउंड्री की दीवार कूदकर अंदर दाखिल हुए चोर नगदी, गहने, सर्विस दस्तावेज समेत अन्य दस्तावेज चुरा ले गए। बिंदाल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि पंकज मलिक निवासी आकाशदीप कॉलोनी और उनकी पत्नी सरकारी शिक्षक हैं। दोनों की त्यूनी क्षेत्र में पोस्टिंग है। वह छुट्टियों के दिनों में घर आते हैं। घर में उनकी मां रहती हैं। वह सात अक्तूबर को घर का ताला लगाकर हरिद्वार में बेटी के यहां चली गईं। सोमवार को वापस घर पहुंचकर देखा तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर अंदर से 30 हजार रुपये नगदी, लॉकर से सोने की चेन, अंगूठी, दस के नए नोटों की चार गड्डी, चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चुरा ले गए थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चोर बाउंड्री दीवार कूदने के बाद जाली का गेट काटकर अंदर पहुंचे। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


शेयर करें