
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने दो दिन के भीतर दो बड़ी चोरी की घटनाएं अंजाम दी। उन्होंने एक बंद मकान और जनसेवा केंद्र को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और हजारों रुपये नकद पार कर दिए। जानकारी के अनुसार, गंगापुर रोड स्थित इंडियन वाटिका फेस-2 निवासी ख्याली राम झरना ने बताया कि वह अपने साले के निधन के कारण पत्नी के साथ ससुराल गए हुए थे। घर में उनका बेटा अकेला था, जो शनिवार शाम को ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां चला गया। रविवार सुबह जब परिवार घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और करीब 7-8 हजार रुपये नकद गायब थे। वहीं ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के श्मशान घाट रोड स्थित एक जनसेवा केंद्र संचालक रविंद्र गंगवार ने बताया कि खराब मौसम के कारण उन्होंने शुक्रवार शाम को केंद्र बंद कर दिया था। शनिवार को केंद्र नहीं खुल सका। रविवार को जब वह केंद्र पहुंचे तो शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। केंद्र में रखा लैपटॉप और अन्य उपकरण सुरक्षित थे, लेकिन गल्ले में रखी लगभग 40 हजार की नकदी चोरी हो चुकी थी। दोनों मामलों की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धार्मिक यात्रा पर गया परिवार, चोरों ने खंगाला घर रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप के आनंद विहार वार्ड में चोरों ने एक और बंद मकान को निशाना बनाया। परिवार कुछ दिन पहले धार्मिक यात्रा पर गया हुआ था। मकान मालिक प्रबल जौहरी (सनी) ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और अपने परिवार के साथ राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर गए हुए थे। शनिवार को पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी छत पर सामान बिखरा हुआ है। रविवार को जब परिवार घर पहुंचा तो अंदर सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारियां खुली हुई थीं और लॉकर टूटे हुए थे। चोरों ने पूरा घर खंगाल लिया और सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर सहित कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध कैद हुए हैं। मामले में तहरीर मिल चुकी है और जांच जारी है।

