31/01/2023
चोरी के सामान सहित एक आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। चोरी का सामान समेत एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। उमेश सिंह बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था उसके घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने लोहे की चक्की चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ बाबू निवासी पकड़िया को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक मनोज देव, प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल रमेश जीना आदि रहे।