चोरी के मोबाईल फोन सहित दो टप्पेबाज गिरफ्तार किए

हरिद्वार। गंगा स्नान कर रहे यात्री का मोबाईल फोन चोरी किए जाने के मामले में नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया फोन बरामद किया है। चौकी इंचार्ज एसआई विजेंद्र सिंह कुमांई ने बताया कि देहरादून निवासी पूर्णांद गोदियाल ने शालिग्राम घाट पर गंगा स्नान करते हुए उनकी पैंट जिसमें मोबाईल फोन व स्कूटी की चाबी आदि थे, चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हिल बाईपास खड़खड़ी से विष्णु कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी व आशीष कुमार निवासी झुग्गी झोंपड़ी हनुमान मंदिर निकट वेद निकेतन तिराहा सूखी नदी खड़खड़ी को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज एसआई विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल राहुल धनिक, शिवानंद घिल्डियाल, सुमन डोभाल आदि शामिल रहे।