चमोली जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाला कर्मचारी निकला कोरोना संक्रमित

चमोली। चमोली जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर ओपीडी में मौजूद लोगों को सांप सूंघ गया और वे एक-एक कर जिला अस्पताल गोपेश्वर से खिसकने लगे।

सीएमओ डॉ0 एसपी कुड़ियाल ने बताया कि पर्ची काटने के लिए दूसरे कर्मी की व्यवस्था की गई है। चमोली जिले के जिला अस्पताल गोपेश्वर की ओपीडी में  पंजीकरण करने वाला (पर्ची काटने वाले) स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। उक्त स्वास्थ्य कर्मी सुबह से करीब 200 लोगों की पर्चियां काट चुका था।

सीएमओ डॉ0 एसपी कुड़ियाल ने बताया कि मंगलवार को सभी अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सोमवार को विभिन्न गांवों से ग्रामीण स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पूर्व वह करीब 200 तक पर्चियां बना चुका था।

श्रीनगर गढ़वाल में भी एसडीएम श्रीनगर और एचएनबी गढ़वाल विवि के एक शिक्षक, तीन छात्र-छात्राएं और एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र के तीन जवान, सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गढ़वाल विवि के छात्रावास में तीन छात्र-छात्राएं भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। विवि के छात्रावासों के 13 छात्र-छात्राएं अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से पांच छात्रावासों में रह रहे हैं।

विवि के चीफ हॉस्टल वार्डन प्रो. दीपक कुमार ने बताया कि संक्रमित छात्रों को आइसोलेट किया गया है। छात्रावास के सभी 600 छात्र-छात्राओं की सैंपलिंग कराई जा चुकी है।


Exit mobile version