
हल्द्वानी। बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की निगरानी में यह मामला सामने आया। एसएसपी एसटीएफ देहरादून के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भारत सरकार के पोर्टल द्वारा सोशल मीडिया, वेबसाइटों, पोर्टलों आदि पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड व शेयर करने वालों की निगरानी की जाती है। ऐसे मामलों की जांच एसटीएफ की ओर से की जाती है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो शेयर करने वाले युवक की पहचान दिव्यांक उपाध्याय निवासी तीनपानी तल्ली हल्द्वानी के रूप में हुई। सितंबर 2022 में वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने की बात सामने आई है।



