छुट्टी नहीं देने से नाराज ड्राइवर ने झोंका मुख्य कृषि अधिकारी पर फायर

बागेश्वर। मुख्य कृषि अधिकारी के आवास पर फायर झोंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उन्ही का चालक था। वह अवकाश के दिन भी ड्यूटी में बुलाए जाने और छुट्टी नहीं दिए जाने से तनाव में था। इसको लेकर दो दिन पूर्व फोन पर भी अधिकारी से उसकी कहासूनी हुई थी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पांच फरवरी को मुख्य कृषि अधिकारी सुघर सिंह वर्मा स्थायी निवासी कानपुर रोड लखनऊ हाल स्थानीय मोहल्ला चौरासी ने प्राथमिकी खुद पर हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार फरवरी की रात उनके कमरे में उनका ड्राइवर उमेद सिंह उर्फ उमेश कनवाल (39) आया था। उसने गालीगलौच की और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। आरोपी के विरुद्ध धारा 307 और 504 में मामला दर्ज किया गया है। उसे मेहनरबूंगा के समीप समण ग्वल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास 315 बोर का तमंचा और कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी उसे अवकाश के दिन भी बुलाते थे। दो दिन पूर्व भी फोन पर अधिकारी ने बहुत ही बदसलूकी की थी, इससे उसके आत्म सम्मान को ठेस लगी थी। वह 2008 से कृषि विभाग का वाहन चला रहा है। उसे उपनल के माध्मय से तैनाती दी गई थी। उसने बताया कि तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया है। एसपी वर्मा ने कहा कि आरोपी उमेश कनवाल पुत्र दीवान सिंह, निवासी ढूंगा-पाटली, जिला बागेश्वर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आरोपी पर पहले भी दर्ज हुए थे मुकदमे
कृषि विभाग के आरोपी चालक के विरुद्ध 2019 में धारा 307, 323, 504, 506 और 2020 में 323, 504 और 506 के दो मुकदमे दर्ज थे। न्यायालय ने उसे सभी मामलों में बरी किया है। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील बहुगुणा, आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी, तारा गड़िया शामिल थे।

शेयर करें..