छावनी में तब्दील रहा रुड़की, चप्पे-चप्पे पर चेकिंग

रुड़की। 15 अगस्त ही पूर्व संध्या पर रुड़की छावनी में तब्दील रहा। चप्पे-चप्पे पर बम स्क्वायड और कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे और वाहनों की चेकिंग की गई। बसों में भी यात्रियों के सामानों को खंगाला गया। लोगों से अपील की गई कि वह कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। पंद्रह अगस्त पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। बम स्क्वायड ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड को खंगाला। तो वहीं जीआरपी ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के सामानों को खंगाला। यात्रियों से भी उनके आने जाने की जगह के बारे में पूछा गया। उनके आईडी कार्ड चेक किए गए। वहीं शहर की दोनों कोतवाली पुलिस ने भी होटल, ढाबे और वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान मलकपुर चुंगी, गोल चौक, आजाद नगर, रामपुर चुंगी, सालियर चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। शहर के अलग-अलग जगहों पर दिन भर चेकिंग अभियान जारी रहा। लोगों से भी अपील की गई कि वह कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। कहा कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस का सहयोग करें। सुबह से लेकर देर रात तक चेकिंग अभियान जारी रहा। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी जगह स्थिति सामान्य मिली।


शेयर करें