डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

पौड़ी। राजस्व वाद, राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दीपावली त्योहार से पूर्व खाद्य पदार्थों, दवा विक्रेताओं, डेयरी और मांस की दुकानों में निरीक्षण की कार्यवाही को बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति में तेजी लाई जाए और लंबित वादों व बड़े बकायेदारों से वसूली की जाए। शुक्रवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में लंबित वादों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी नगर निकायों में 30 अक्तूबर तक टैक्स वसूली की कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। कहा कि सभी एसडीएम खराब मोटर मार्गों का निरीक्षण करते हुए ऐसे मार्गों को चिह्नित कर वहां झाड़ी कटान, पालाग्रस्त क्षेत्रों में कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करे। बैठक में डीएम ने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ईला गिरी, एसडीएम सदर आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, लैंसडौन स्म्रता परमार, सीओ प्रेमलाल टम्टा, आरटीओ अनिता चंद आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version