छात्रवृति घोटाले में जसपुर का एक बिचौलिया गिरफ्तार

काशीपुर। छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण अधिकारी के बाद काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस ने एक बिचौलिये को भी दबोच लिया। मामले में शामिल एक अन्य बिचौलिया फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। घोटाले की जांच कर रहे एसआईटी इंस्पेक्टर जीबी जोशी ने गत वर्ष आईटीआई थाने की पैगा पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि जसपुर के ग्राम मंडुआखेड़ा निवासी पाकेश सिंह और भगवंतपुर, जसपुर निवासी कमलजीत ने हरियाणा के गणपति इंस्टीट्यूट में कई छात्र-छात्राओं के फर्जी प्रवेश दिखाये। इन छात्रों के नाम पर समाज कल्याण विभाग से लाखों रुपये की छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली गयी। मामले की जांच पैगा चौकी इंचार्ज अशोक फर्त्याल कर रहे हैं। रविवार की रात पुलिस टीम ने दबिश देकर फरार चल रहे मंडुआखेड़ा निवासी पाकेश सिंह को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कमलजीत की भी तलाश की जा रही है। टीम में आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, पैगा चौकी इंचार्ज अशोक फर्त्याल, कांस्टेबल दयालु राम शामिल रहे।