छात्राओं-शिक्षिकाओं से अभद्रता करने पर वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार

चमोली(आरएनएस)।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नंदानगर में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की एक छात्रा का स्वास्थ्य खराब हो गया। बीमार छात्रा को उपचार के लिए विद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्राएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर घाट लेकर पहुंचीं। आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वॉय गणेश ने शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ‌ अभद्रता कर मारपीट की कोशिश की। घटना की सूचना पर नंदानगर थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि वार्ड ब्वॉय गणेश को समझाने का प्रयास किया। आरोपी ने पुलिस कर्मी. सत्यपाल राणा हमला कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर‌ न्यायालय में पेश किया।