03/09/2023
छात्र को धमकी देने वाले पर मुकदमा
हरिद्वार। ज्वालापुर के पांवधोई में लॉ के छात्र को फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोन करने वाले की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पांवधोई निवासी अहसान अंसारी ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अनस अंसारी एलएलबी अन्तिम वर्ष का छात्र है। 31 अगस्त की सुबह अनस के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। बात करने वाले व्यक्ति ने पहले अनस का नाम बताया और फिर उसकी मोटर साइकिल का नम्बर बताया। तस्दीक होने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने अनस को घर से बाहर आने पर गोली मारने की धमकी दी। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।