छात्र-छात्राओं ने निकाली नशा उन्मूलन जनजागरूकता रैली

चमोली। राजकीय पीजी कॉलेज गैरसैंण में बुधवार को नशा उन्मूलन पर हुये कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में नशा उन्मूलन समिति संयोजक गंगा ने छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर महाविद्यालय सभागार में छात्र -छात्राओं के महाविद्यालय प्रार्चाय डा. रामचंद्र नेगी ने जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाते हुये नशे को कई घातक बीमारियों की जननी बताया। छात्र -छात्राओं ने क्षेत्र में नशा उन्मूलन जनजागरूकता रैली भी निकाली। इस मौके पर विषय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बबीता ने पहला, दिव्या ने दूसरा तथा करिश्मा एवं अनुराग ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. इंद्र सिंह कोहली, डा. विनय कुमार, डा. तरूण मोहन,डा. मुक्ता,रेनू, डा. पुष्पेन्द्र सेमवाल आदि प्राध्यापक मुख्य रूप से मौजूद रहे।