छात्र छात्राओं को पैरासेलिंग के गुर सिखाये
विकासनगर। ब्राइट एंजल स्कूल के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को पैरसेलिंग के गुर सिखाए गये और उनको पैरासेलिग भी कराई गई। जिसमें तीन साल के नौनिहाल को पहली बार पैरासेलिंग कराई गई और सेना में इसका क्या महत्व है, इसके बारे में बताया गया। पैरासेलिंग लेकर सभी छात्र छात्राओं में जोश देखा गया। पैरसेलिंग टेनर ने बताया कि पछवादून का पहला स्कूल है। जहां पर पैरसेलिंग के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया जा रहा है। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। बताया विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं मे देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। जिसके लिए स्कूल प्रबंधक बधाई के पात्र है। छात्र-छात्राओें के साथ अध्यापक गणों को भी पैरासिलिंग कराई गई। पैरासिलिंग करने के लिए छात्राएं छात्रों से ज्यादा उत्साहित दिखी। विद्यालय के प्रबंधक कादिर हुसैन ने बताया कि आज के समय छात्राएं सेना में भी जा सकती है। बताया सभी के अंदर देश प्रेम की भावना होनी चाहिए और देश के लिए कुछ करने का जज्बा होना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को अनुशासन का पाठ पढाते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इस दौरान प्रधानाध्यापक राणा अलमास, खुशीराम जोशी, विनय गुप्ता, दिव्या अग्रवाल, जितेंद्र कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।