मनेंद्रगढ़, पीजीएम और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके
कोई हताहत नही
पेंड्रा/मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ और बैकुण्ठपुर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं, ये भूकंप के झटके आज 12 बजकर 52 मिनट पर आए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, 12.54 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं। झटके लगभग 5 सेकंड के लिए महसूस किए गए हैं। हालांकि इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जनधन की हानि की खबर नहीं मिली है। इधर सूत्रों के अनुसार आज दोपहर में गौरेला के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके लगने से लोग भयभीत हो गए। पेंड्रा में भी झटके महसूस किए गए। मरवाही, सिवनी, परासी, भर्री-डाँड़ में 12 बजकर 54 मिनट में 2 सेकंड के लिए भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वहीं अनूपपुर में भी हल्के झटके महसूस किए गए। राज नगर में भूकंप के झटके लगे जोकि लगभग 5 सेकंड तक रहे।