छजेली में थराली-वाण मोटर मार्ग का 40 मीटर हिस्सा बहा

चमोली(आरएनएस)।  गुरुवार रात भारी बारिश से देवाल क्षेत्र में लोहजंग से आगे छजेली में थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग के किलोमीटर 37 पर करीब 40 मीटर हिस्सा बह गया है। जिससे वाण और कुलिंग गांव की तीन हजार की आबादी का संपर्क देश व दुनिया से कट गया है। लोहाजंग, वांक, बानुड़ी, सुया और मुंदोली में पेयजल लाइन बहने से पांच हजार की आबादी के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है। पेयजल लाइन भी बह गई है और ऐसे में ग्रामीणों के सामने पानी का संकट गहरा गया है। लोग गदेरे का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। देवाल क्षेत्र के हीरा सिंह गढ़वाली ने बताया की गुरुवार रात को ब्रहमताल क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इससे गदेरा उफान पर आ गया और तीन हिस्सों में बंटकर थराली, बगड़ीगाड़ और वाण की तरफ बहने लगा। जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। छजेली में 40 मीटर सड़क बनने के साथ 200 मीटर सड़क पर भारी मात्रा में मलबा भी आया है। जिससे कुलिंग और वाण गांव के लोगों के सामने आवाजाही का संकट आ गया है। कहा कि दोनों गांवों में बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में दिक्कत हो सकती है। साथ ही मुन्दोली इंटर कॉलेज व देवाल महाविद्यालय पढ़ने वाले छात्र छात्राएं के सामने स्कूल जाने में आवाजाही का संकट बना है। वहीं, नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा 8 तारीख को वाण गांव में कैसे पहुंचेगी। यह भी लोगों के सामने संकट बना है। उन्होंने शासन, प्रशासन और सरकार से अतिशीघ्र लोहाजंग से वाण तक सड़क को खोलने और 5 गांव की पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग उठाई है। जब तक सड़क नहीं खुल जाती तब तक पैदल रास्ते को खोला जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में आवाजाही हो सके। वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा गांवों में जाकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।