01/03/2023
केमिकल वाला पानी डालने को लेकर विवाद
रूड़की। फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को टैंकर में भरकर सड़क के किनारे छोड़े जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को कुछ लोग टैंकर में भरकर सड़क के किनारे डाल रहे थे। रात में सड़क के किनारे केमिकल युक्त पानी डाले जाने का कुछ लोगो ने विरोध किया। इसको लेकर टैंकर स्वामी पक्ष और दूसरे लोगों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। एक दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में ओमपाल निवासी मूसेवाला थाना मंडावली बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गया।