12/10/2024
सीसीटीवी कमरों से लैस होगा हरिद्वार रेंज का पथरी जंगल
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल से काटे गए खैर के कीमती पेड़ों के मामले में वन टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। अभी तक आरोपी वनकर्मियों के हाथ नहीं लग पाए हैं। वन प्रभाग जंगल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारियों में जुटा है। पथरी जंगल मे खैर, शिसम, सागवान, चंदन के साथ अन्य प्रजातियों के कीमती पेड़ हैं। इन पर वन संपदा की चोरी करने वालों की नजर टिकी रहती है। पूर्व में जंगल से लोगों ने खैर और शीशम के कीमती पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिए। जंगल से पिछले कुछ दिनों में खैर के कई पेड़ों को काटा गया है। वनप्रभाग जंगल में लगातार हो रही कीमती लकड़ियों की चोरी को रोकने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारियों में लगा है।