चीला के घासीराम स्रोत में बही कार, रेस्क्यू कर कार सवारों को बचाया

हरिद्वार। राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज स्थित घासीराम स्रोत रपटे के बहाव में फंसकर गुरुवार रात एक कार बह गयी। इस दौरान कार में दो लोग सवार थे। कार को बहता देख वहां मौजूद चीला रेंज में काम करने वाले पार्क कर्मियों ने किसी तरह दोनों को कार से बाहर निकाल लिया। चीला रेंज के रेंजर शैलेस घिल्ड़ियाल ने बताया कि पार्क कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया था। जबकि कार रपटे में बह गई थी।

error: Share this page as it is...!!!!