तलाशी में ट्रक ड्राइवर से मिले 1.75 लाख नकद

अल्मोड़ा(आरएनएस)। द्वाराहाट पुलिस व एसएसटी टीम ने चैंकिग के दौरान 01 व्यक्ति से पौने दो लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस टीम व एसएसटी टीम ने थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत गगास क्षेत्र पर सघन संयुक्त चैंकिग अभियान के दौरान वाहन संख्या यूके04-सीए-0825 ट्रक के चालक नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मनार मकाना कपकोट, बागेश्वर हाल शीशम भुजिया ग्राम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआँ जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 175800/- रुपये धनराशि बरामद की गई। वाहन चालक नरेन्द्र सिंह से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। बरामद धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। चेकिंग टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल ललित मोहन व एसएसटी टीम आदि शामिल रहे।
बाइक सवार से 55 हजार बरामद
गुरुवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस टीम व एसएसटी टीम ने चौकी मौरनौला क्षेत्रान्तर्गत शहरफाटक तिराहा पर संयुक्त चैंकिग अभियान के दौरान वाहन संख्या यूपी20-बीके-2665 स्पलैण्डर के चालक रियासत निवासी ग्राम शहजादपुर थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर-प्रदेश के कब्जे से कुल 55,500/- रुपये धनराशि बरामद की गई। वाहन चालक धनराशि के सम्बन्ध में स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। यहाँ तलाशी अभियान में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत, अपर उपनिरीक्षक विक्रम सिंह व एसएसटी टीम आदि शामिल रहे।