कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा समिति की महासचिव वंदना भंडारी के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 20-12-2020 को समिति की महासचिव वंदना भंडारी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।आगामी भविष्य में उनकी यह महत्वपूर्ण योजना समाज हित व महिला सशक्तिकरण हेतु अपने प्रयास समिति के माध्यम से लगातार जारी रखेंगे।कल्पना कृति महिला जागृति समिति के पंजीकृत पदाधिकारियों व सक्रिय व कुशल टीम का गठन कर बालेश्वर मंदिर ढुंगाधारा मोहल्ले के आसपास रास्ते, नौले आदि की सफाई का अभियान चलाया जिसमें समिति की अध्यक्ष मंजू बिष्ट, संयोजक ज्योति सतवाल, मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, उपाध्यक्ष नीमा नगरकोटी,उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे, कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी, उप सचिव रंजना भंडारी, सदस्य गणों में भगवती त्रिपाठी, गीता बिष्ट, विमला नगरकोटी, दिव्या लक्ष्मी,रेखा भट्ट, उमा पुना, राधा रावत, प्रेमा रावत, अनीता नेगी, भास्कर बहुगुण आदि ने अपना सहयोग व शारीरिक श्रम दिया। समिति की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल ने नशा उन्मूलन पर एक (ऑनलाइन) मैसेज तैयार किया और चिंता व्यक्त की और इस दिशा में कार्य करने का दृढ़ संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ी और वर्तमान युवा नशा मुक्त हो और समाज और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करें और भावी पीढ़ी का नेतृत्व करें, यह तभी संभव है जब हम जागरूक स्वस्थ एवं राष्ट्र भावना के साथ आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प लेते हैं नशा मुक्त होकर।