सीएचसी में फैली अव्यवस्थाओं पर सीएमएस से मिला शिष्टमंडल

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सरे मशीन अधिकांश समय खरब पड़ी रहती है, जबकि कई बार लो वोल्टेज की समस्या के कारण कई जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। मजबूरी में मरीजों को 17 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय जाना पड़ रहा है। इस समस्याओं को लेकर गुरुवार को अगस्त्यमुनि के व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने सीएचसी के चिकित्साधीक्षक से वार्ता की। सीएचसी में फैली अव्यस्थाओं पर व्यापार संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न सिंह नेगी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. विशाल वर्मा से मुलाकात की। बताया कि सीएचसी अगस्त्यमुनि केदारघाटी की एक लाख से अधिक जनसंख्या की लाइफ लाइन है, किंतु इसकी व्यवस्था पटरी से उतरी है। एक्सरे मशीन अक्सर खराब रहती है, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं कई बार लो वोल्टेज के कारण भी समस्या पैदा हो रही है। जनवरी माह में केदारनाथ विधायक के साथ हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया। तब भले ही अस्पताल प्रशासन ने सभी दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिया था। वार्ता के दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ. वर्मा ने बताया कि एक्सरे मशीन के खराब होने की सूचना मेटनेंश कंपनी को दे दी गई है। बुधवार को बैटरी की समस्या का समाधान हो गया था, किंतु सॉफ्टवेयर की दिक्कत आने से यह दिक्कत हुई जिसे जल्द ही एक्सपर्ट के आने पर दूर किया जाएगा। सीएचसी का लोड बढ़ाने के लिए विद्युत विभाग के पास निर्धारित शुल्क जमा करा दिया है। जल्द ही लो-वोल्टेज की समस्या हल हो जाएगी। शिष्टमंडल में सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी, निवर्तमान सभासद उमा भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, व्यापार संध के पूर्व जिला महामंत्री मोहन रौतेला, पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन बिष्ट, हरिहर रावत, विजय बंगरवाल आदि शामिल थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!