सीएचसी में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ी

रुड़की। बारिश के पानी की संपूर्ण तरीके से निकासी ना होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। खाली प्लाटों में भी जलभराव है। इसके चलते क्षेत्र में बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है। क्षेत्र में वायरल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वायरल के साथ-साथ आईफ्लू के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि प्रतिदिन 400 के आसपास ओपीडी हो रही है। इसमें कम से कम 100 मरीज आई फ्लू के पहुंच रहे हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वायरल के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और मरीजों को उन्होंने अपने आसपास सफाई रखने और बीमारी से बचाव के टिप्स भी दिए।


Exit mobile version