शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने किया हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी का निरीक्षण

शोध कार्यों पर फोकस करें: डॉ. धन सिंह

रुड़की। शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज की व्यवस्था ठीक मिली। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत के साथ हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी पहुंचे। उस समय कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी और प्राचार्य डॉ.आदित्य गौतम ने उन्हें पूरे कॉलेज का निरीक्षण कराया। परीक्षा के दौरान चाक-चौबन्द व्यवस्था पर मंत्री ने खुशी जताई। प्रबन्ध समिति की ओर से डॉ. हर्ष सैनी, राकेश चौधरी, रमेश चंद, मांगेराम चैहान, कुलदीप सैनी, मांगेराम सैनी, सुलेखचंद, आशीष सैनी आदि मौजूद रहे। इसके बाद मंत्री ने एक-एक कर सभी प्राध्यापकों से बात की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों के सामने आ रही दिक्क्तों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए कहा गया है। उन्होंने प्राध्यापकों से कहा कि शिक्षण के साथ ही शोध कार्यों पर फोकस करें। किसी भी शिक्षक की पूंजी उसके छात्र होते हैं। शिक्षा में नवाचार के माध्यम से रोचकता उत्पन्न करें। इस अवसर पर डॉ. अरुणिमा पांडेय, डॉ. अंजू शर्मा, शरद पांडेय, मांगेराम सैनी, अमित धीमान, विक्रम सिंह, राकेश सिंह रावत, अर्पित शर्मा, आशीष शर्मा, राहुल सैनी, अनुज, सन्दीप, रमेश चंद, दीपक आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version