चारधाम यात्रियों का टिहरी में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

नई टिहरी। शासन के निर्देश पर टिहरी पुलिस ने व्यासी और भद्रकाली पुलिस चौकियों पर यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। इन चौकियों पर एसडीआरएफ की टीमें बैठाकर गुरुवार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शासन के निर्देश पर चारधाम यात्रा को बढ़ते देख धामों में पूर्व निर्धारित संख्या के अतिरिक्त बदरीनाथ धाम में 2 हजार और यमुनोत्री व गंगोत्री में एक हजार अतिरिक्त यात्रियों को परमिट दिया गया है। जिनका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों का नाम, पते के साथ मोबाइल नंबर, वाहन संख्या सहित पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। चौकियों पर निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों के पहुंचने पर अगले दिन उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसके बाद यात्री चारधाम यात्रा के जा सकेंगे। एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version