तीन साल से मुआवजा भुगतान न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

नई टिहरी(आरएनएस)। चंबा के गुनोगी-अरोगी-नकोट बहेड़ा मोटर मार्ग के कारण प्रभावित हुए गुनोगी के ग्रामीणों को लंबे समय बाद भी मुआवजा न मिलने पर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई से मुलाकात कर कहा कि लोनिवि ने सड़क निर्माण के लिए उनके खेत काट दिए। लेकिन मुआवजा भुगतान नहीं किया। चंबा ब्लॉक के गुनोगी-अरोगी-नकोट बहेड़ा मोटर मार्ग का निर्माण लोनिवि ने तीन वर्ष पूर्व कर दिया था। लेकिन सड़क बनाने के लिए गुनोगी के जिन ग्रामीणों के खेतों का कटान व दबान हुआ उन्हें प्रतिकर भुगतान नहीं दिया गया। बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी के नेतृत्व में प्रभावित ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपा। कहा कि विभाग ने बिना मुआवजा भुगतान किए ही उनके खेत काटकर सड़क तो बना दी। बाजवूद प्रतिकर देना भूल गए। कहा कि तीन साल से गुनोगी के ग्रामीणों को प्रतिकर नहीं दिया गया। कहा कि वह लंबे समय से मुआवजा भुगतान की मांग को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द भुगतान न होने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में लोनिवि के ईई जगदीश खाती ने कहा कि एक माह के अंदर प्रतिकर का भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान खिमानंद कोठारी, पूर्व प्रधान सत्यपाल गुसाईं, प्रेम दत्त थपलियाल, जगदीश कोठारी, मदनलाल थपलियाल, सुखदेव कोठारी, राधा कृष्ण कोठारी, ओमप्रकाश उनियाल, प्रेमा देवी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version