चारधाम यात्रा में सीमित रजिस्ट्रेशन के विरोध में संयुक्त मोर्चे ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

हरिद्वार(आरएनएस)।  टूर एंड ट्रेवल व्यवसायियों, व्यवसायिक वाहनों के मालिक और चालकों ने चारधाम यात्रा के लिए सीमित पंजीकरण के विरोध में शुक्रवार को कारोबार बंद रखा। इसके साथ ही सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड ऑनर्स एसोसिएशन, हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन, टैम्पो ट्रेवल यूनियन शुरू से ही चारधाम यात्रा में सरकार के सीमित रजिस्ट्रेशन के आदेश का विरोध कर रही हैं। बीते गुरुवार को मायादेवी मैदान में चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों की बैठक कर संयुक्त मोर्चा का गठन कर शुक्रवार को बंद का ऐलान किया था। शुक्रवार को बंद के दौरान सभी चारधाम कारोबारी संयुक्त मोर्चे के बैनर तले मायादेवी मैदान में एकत्र हुए। उन्होंने राज्य की सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!