28/02/2021
चंदादेवी में दो डंपर आपस में भिड़े, एक धू-धूकर जला

नैनीताल। भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के चंदा देवी के पास रविवार सुबह पांच बजे दो डंपरों के आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक डंपर में आग लग गई। आग से डंपर पूरी तरह जल गया। संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना पर थाना भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार डंपर संख्या यूके 04सीए 7752 भीमताल से हल्द्वानी को जा रहा था। जबकि डंपर संख्या यूके 04 सीबी 2739 भीमताल को आ रहा था। टक्कर के बाद हल्द्वानी जा रहे डंपर में आग की लपटें उठने लगी। डंपर चालक प्रकाश कुमार ने मुश्किल से कूदकर जान बचाई। सुबह का समय होने के चलते यातायात प्रभावित नहीं हुआ। सूचना पर हल्द्वानी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने डंपर में लगी आग बुझायी।