चमोली में बीज बम अभियान शुरु

चमोली। पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से 9 से 15 जुलाई एक सप्ताह तक चमोली में बीज बम अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शनिवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में बीज बम अभियान का शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, पर्यावरणविद् एवं अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने जनपद चमोली में स्कूली बच्चों, पंचायत प्रतिनिधियों, पर्यावरणविदों एवं जन सहभागिता से बीज बम अभियान को पूरे मनोयाग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इसमें अभियान में शामिल करने को कहा। जनपद के एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुंजयाल, सीईओ कुलदीप गैरोला, सीएओ विजय प्रकाश मौर्य, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Exit mobile version