पहाड़ी गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, एक घायल

देहरादून। धनतेरस के दिन चमोली जनपद में दुःखद घटना घटी है। यहां पैनगढ़ गांव में पहाड़ी से बोल्डर आने से एक मकान जमींदोज हो गया। इससे मकान में रात को गहरी नींद में सो रहे 5 लोग दब गए। सूचना पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर चार घायलों और एक शव मलबे से निकाला। तीन घायलों ने हायर सेंटर इलाज को ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक घायल का अभी इलाज चल रहा है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि डेढ़ बजे थराली पैनगढ़ में तीन मकानों में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर गया। इससे एक मकान में परिवार के 5 लोग दब गए। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू हेतु रवाना करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था। जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसमे पांच लोग दबे हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 घायलों को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया। इनमें से 3 की मौत हो गई। जबकि एक शव मौके पर रेस्क्यू किया गया। घटना में एक घायल को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।


Exit mobile version