चमोली जिलाधिकारी ने की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बैठक

चमोली। शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी संबधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को ठीक से लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कूडा क्लेक्शन और सेग्रिगेशन की व्यवस्था ठीक करते हुए सूखे एवं गीले कूडे का उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन नगर वार्डो का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्थाओं को स्वयं देखे और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में सफाई कार्यो की नियमित समीक्षा करें। लोगों को भी अपने घरों में कूडा क्लेक्शन एवं सेग्रिगेशन के लिए जागरूक किया जाए। कहा कि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सॉलिड वेस्ट संग्रहित कर सुव्यवस्थित तरीके से निस्तारण किया जाए। ताकि पर्यावरण को किसी तरह से नुकसान ना पहुॅचें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन नगर पालिका क्षेत्रों में कूडा निस्तारण के लिए अभी तक कॉम्पैक्टर मशीन स्थापित नही की गई है वो जल्द से जल्द चिन्हित भूमि पर कॉम्पैक्टर मशीन स्थापित करने का कार्य पूर्ण करें। इस दौरान कर्णप्रयाग नगर पालिका के डंपिंग जोन के चारों ओर दीवार निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करे। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बहा्य सहायतित कार्यक्रमों के अन्तर्गत नगर क्षेत्रों में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित वर्चुअल माध्यम से सभी तहसीलों से एसडीएम एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।


Exit mobile version