चंबा पुलिस लाईन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

नई टिहरी। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में चंबा पुलिस लाईन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी ने सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मियों को इम्पलाई आफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान की। एसएसपी ने इस मौके पर कार्मिकों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अपराधों के नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों को ठोस कार्रवाई करने को कहा। इम्पाई आफ द मंथ के रूप में मुनिकीरेती थाने के एसआई यशवंत खत्री, हेड कांस्टेबल शेर सिंह विष्ट, नई टिहरी थाने के एसआई राजेंद्र कुमार व कांस्टेबल अरविंद, देवप्रयाग थाने के कांस्टेबल दरबान सिंह व विपेंद्र, कैंपटी थाने के कांस्टेबल अकबर, हिंडोलाखाल की महिला आरक्षी शालिनी नेगी प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि नशे के विरूद्ध कार्रवाई में लापरवाही न करें। नशे के सौदागरों का पता लगाकर नशे के कारोबार को हतोत्साहित करने का काम करें। सभी मामलों में विवेचना गुणवत्तापूर्ण करने के साथ ही अपराधियों का इतिहास लिखने के निर्देश दिए। बिना अनुमति जनपद छोड़ने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई चेतावनी भी एसएसपी ने दी। इस मौके पर एएसपी विजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, एसपीओ श्याम सिंह तोमर, प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version