14/11/2023
25 नवम्बर से सेम नागराजा मेला
नई टिहरी(आरएनएस)। प्रतापनगर में दो दिवसीय सेम नागराजा मेला आगामी 25 और 26 नवम्बर को आयोजित होगा। दो दिवसीय सेम नागराजा मेला प्रत्येक तीन वर्ष में लगता है। मेले में प्रतापनगर सहित जिले के विभिन्न स्थानों के साथ उत्तराकाशी और पौड़ी जिले से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। सेम मुखेम भगवान श्रीकृष्ण की तपस्थली रही है, श्रद्धालुओं की भगवान सेम नागराजा पर अटूट आस्था है। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मेले के मौके पर क्षेत्र के विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु डीएम टिहरी पत्र भेजा है,बताया मेले में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हैं।