चलते-चलते बेहोश हुआ पूर्व वायु सेना कर्मी, मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)।   पूर्व वायु सेना कर्मी 40 वर्षीय पंकज बिष्ट मंगलवार सुबह चलते-चलते बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन एसटीएच पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पंकज बिष्ट मूलरूप से मुखानी के आनंदपुर के रहने वाले थे। भूमिया विहार स्थित मकान में वह पिता धर्मसिंह बिष्ट के साथ परिवार से अलग रहते थे। जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी और दो बच्चे आरटीओ रोड स्थित जयदेव पुरम में रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे पंकज घर से एक बैग लेकर पैदल ही निकले थे। हरिपुर नायक स्थित शिवपुर कॉलोनी के पास अचानक सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। लोगों ने बेहोश देख उन्हें एंबुलेंस से एसटीएच भेजा और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंचने तक पूर्व सैन्यकर्मी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पंकज लीवर सिरोसिस की दिक्कत भी थी। उनके दो बड़े भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मुखानी एसओ पंकज जोशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पंकज आराम से जाते हुए दिखाई दिए हैं। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा।


Exit mobile version