बीएसएनएल के 4जी टावरों के लिए भूमि आवंटित

हल्द्वानी। जिले में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए भारतीय दूरसंचार निगम के 20 मोबाइल टावरों के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 2000 वर्ग फीट भूमि आवंटित की है। जिसमें जल्द ही 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे जिले के दूरस्थ मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित क्षेत्र लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नैनीताल जिले के नाईसेला, अनरोड़ी, भदयूनी, ग्वालबजून-फगुनियाखेत, डौन, गौरियादेव, सिमली मल्ली, टमतोली, पागकटारा, ककोड़, पटरानी, कौंता,आम, पदमपुर, बडोन रेंज, ककोड़, डुंगरी, अमजड़, डालकन्या, पदमपुर, दुदली गांव में निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई है। जल्द इन सभी स्थानों पर मोबाइल के 4जी टावर स्थापित किए जाएंगे।


Exit mobile version