चकराता में होगा विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन

विकासनगर। चकराता के सनसेट और सनराइज प्वाइंट पर मसूरी की तर्ज पर विंटरलाइन कार्निवाल या समर फेस्ट का आयोजन किया गया। इस आशय का निर्णय कैंट बोर्ड की बैठक में लिया गया। कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एलिन देव साह ने बताया कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होगा। इसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन का सहयोग मांगते हुए कहा कि कैंट बोर्ड का उद्देश्य चकराता की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भी है। इसके साथ ही बैठक में छावनी क्षेत्र के विकास से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किए गए। शनिवार को छावनी परिषद चकराता की मासिक बोर्ड बैठक वीर शहीद केसरी चंद सभागार में संपन्न हुई। सीईओ आरएन मंडल ने बताया कि बैठक में कई कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा पुराने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए बोर्ड को निर्देशित किया। बैठक के बाद छावनी परिषद की ओर से पूर्व सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम में जनता और कैंट प्रशासन के बीच सामंजस्य में कमी की खबरें आ रही थी। उसके लिए अध्यक्ष छावनी परिषद ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को जनता के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर सिंह चौहान ने कैंट क्षेत्र में गिरासू भवन जो अब तोड़ दिए गए हैं, उनके पुनर्निर्माण में आ रही परेशानी के मुद्दे को उठाया। पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष पंकज जैन ने भवनों के म्यूटेशन न होने का मुद्दा उठाते हुए बताया कि म्यूटेशन की प्रक्रिया न होने के कारण हम अपने घरों की मरम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोगों के भवन जर्जर हो रहे हैं। उन्होंने म्यूटेशन प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग की। पूर्व सभासद कमल रावत ने आवारा पशुओं, बंदरों से निजात और सफाई व्यवस्था सदृढ़ करने की बात रखी। पूर्व सभासद ममता चांदना ने सार्वजनिक शौचालयों की दयनीय स्थिति की समस्या रखी। पूर्व सभासद नैन सिंह राणा ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सांयकाल में कूड़ा एकत्रित करने की बात उठाई। इन सभी मुद्दों के निस्तारण को अध्यक्ष छावनी परिषद ब्रिगेडियर साह ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में सदस्य छावनी परिषद अनिल चांदना, कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version