चैती मेले में उमड़ी लोगों की भारी भीड़

काशीपुर(आरएनएस)। शनिवार की रात से चैती मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं पार्किंग शुल्क से बचने के चक्कर में लोगों ने अपने चौपहिया वाहन टीलेवाले मार्ग पर रास्ते में खड़े कर दिये। मुख्य मार्ग में भी जाम की स्थिति बनी रही। 15 अप्रैल को नगर मंदिर से मां बाल सुंदरी का डोला चैती मंदिर पहुंचा था। डोला पहुंचने के बाद मेले में ग्रामीण क्षेत्रों की भारी भीड़ उमड़ी थी। 22 अप्रैल की रात माता का डोला चैती मंदिर से पक्का कोट स्थित मंदिर में चला गया था। डोला जाने के बाद मेले में नगर क्षेत्र के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया और मेले में अब झूला झूलने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। चैती मेले में इस बार लगभग एक दर्जन अलग-अलग झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा खेल तमाशा, खाना पीना और अन्य खरीदारी की दुकान लगाई गई हैं। जिनका की अब नगर क्षेत्र में रहने वाले लोग खुलकर आनंद उठा रहे हैं। जहां मेले में अब भारी भीड़ दिखाई दे रही है। तो वही इस दौरान कुछ लोग पार्किंग शुल्क बचाने के लिए टीले के बराबर से जाने वाले रास्ते पर अनाधिकृत रूप से अपने चार पहिया वाहन खड़े कर रहे हैं। इसके चलते पैदल व बाइक से जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले साल मेला क्षेत्र में तीन पार्किंग बनाई थी। इसमें एक पार्किंग टीले वाली सड़क के पास भी बनाई गई थी। लेकिन इस बार टीले के पास वाली पार्किंग नहीं बनाई गई। इसके चलते अव्यवस्था का माहौल है। मेला थाना प्रभारी प्रकाश बिष्ट ने बताया कि टीला वाली रोड पर अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई भी वहां पर अपने वाहन खड़े करता है। तो उसका चालान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।