चेन स्नेचिंग में यूपी के दो युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश(आरएनएस)। मीरानगर में दुकानदार से हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने सीज कर दी है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुनील नेगी निवासी मीरानगर, ऋषिकेश ने इस मामले में तहरीर दी थी। बताया था कि एक सितंबर की रात खाना खाने के बाद वह घर के बाहर टहल रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन लूट ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर लूट में शामिल आरोपियों को आईडीपीएल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित सिंह निवासी बंजरिया जिला बरेली हाल निवासी रूषाफार्म ऋषिकेश और कुलदीप सिंह निवासी ग्राम भेटुवा, हरदोई यूपी हाल निवासी रेलवे रोड, ऋषिकेश के रूप में हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version