डोईवाला में भूमि बंदोबस्त करे प्रशासन
ऋषिकेश। डोईवाला के कई इलाकों में भूमि बंदोबस्त न होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर डोईवाला में भूमि बंदोबस्त कराए जाने की मांग की। शुक्रवार को डोईवाला के यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि अठूरवाला, भानियावाला आदि तमाम इलाकों में भूमि बंदोबस्त न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जिला उपाध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि काश्तकारों के बीच में इस समस्या को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। यहां की जमीन में नंबर और खाता संख्या अलग-अलग दर्ज होने से काश्तकारों और भूमिधरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूमि की दाखिल खारिज अथवा खरीद बिक्री में भी रकबों का सही ढंग से मिलान न होने के कारण परेशानी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल, नगर अध्यक्ष दिनेश कोठियाल, राजकुमारी, कांता नवानी आदि शामिल रहे।