चेन स्नेचिंग का खुलासा करने पर शिक्षकों ने पुलिस को किया सम्मानित

काशीपुर(आरएनएस)।  शिक्षिका से हुई चेन स्नेचिंग का खुलासा करने पर शिक्षकों ने पुलिस टीम को सम्मानित किया। बता दें कि 11 जुलाई को शिक्षिका मीनाक्षी पांडे से स्कूल जाते समय बाइक सवार दो युवकों ने सोने की चेन छीन ली थी। रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर कर आरोपियों को जेल भेज दिया। सोमवार को शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व में शिक्षकों ने पुलिस टीम को शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा 21 सौ की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने शिक्षकों का आभार जताया। यहां पर एसएसआई राजेश पांडे,अमित त्यागी, कोशल चौधरी, मीनाक्षी पांडे, पंकज चौहान, अशोक कुमार, नरेश चौहान, वीरेंद्र चौहान, हरीश चौहान, संजय वर्मा, अनूप सक्सेना आदि रहे।


Exit mobile version