ट्रेन से कटकर युवक की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  जवाहर नगर नगला निवासी युवक की शांतिपुरी के पास ट्रेन की अपेट में आने से मौत हो गई। शुक्रवार प्रात: स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। बीते गुरुवार की रात को करीब 8:10 बजे लालकुआं बरेली डाउन एक्सप्रेस लालकुआं से बरेली को जा रही थी। तभी शांतिपुरी के पास रेलवे लाइन पार कर रहा जवाहरनगर नगला निवासी 33 वर्षीय उमाकांत पुत्र पुट्टू सिंह मूल निवासी उत्तर प्रदेश पीलीभीत की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक का क्षत विक्षत शव दूर झाड़ियों में गिरने के कारण रेलवे कर्मियों को नहीं दिखा और ट्रेन कुछ समय रूकने के बाद पुन: गंतव्य को चली गई। शुक्रवार प्रात: स्थानीय पुलिस ने रेलवे पटरी के पास झाड़ियों से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विवाहित था और यहां स्थायी रूप से रहकर रेते का डंपर चलाया करता था।


Exit mobile version