सेंट्रल जेल में बंद 140 कैदियों का हुआ टीकाकरण

रुद्रपुर। कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेंट्रल जेल में बंद 140 कैदियों का टीकाकरण किया। साथ ही जीजीआईसी में फ्रंटलाइन वर्कर्स शिक्षकों का टीकाकरण किया। एसडीएम मुक्ता मिश्र, तहसीलदार परमेश्वरी लाल गंगवार, पीएमएस डॉ राजेश आर्य ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य रवि रस्तोगी के नेतृत्व में टीम ने रजिस्ट्रेशन में सहयोग दिया। एनआरएचएम कर्मियों के होम आइसोलेशन में रहने के कारण आरटीपीसीआर सैंपलिंग बंद थी। स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक इंतजाम कर रविवार को 197 सैंपल लिये। पांच दिन बाद सितारगंज में आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू किये गये। रविवार को सरकड़ा बॉर्डर पर 162 सैंपल लिये गये। जबकि पड़ागांव शक्तिफार्म में 20 सैंपल लिये गये। सामुदायिक अस्पताल में 15 आरटीपीसीआर के सैंपल लिये गये।

error: Share this page as it is...!!!!