सीडीओ ने किया मत्स्य विभाग के ब्रुड बैंक का औचक निरीक्षण

रुद्रपुर। सीडीओ ने मत्स्य विभाग से सरकारी कृषि फार्म में बनाए गए ब्रुड बैंक का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीडीओ हिमांशु खुराना ने तालाब में डाली गई मछली की वैरायटी को देखा। इस दौरान मत्स्य निरीक्षक अमित कुशवाहा ने ब्रुड बैंक में डाली गई जयंती, रोहू, उन्नत कतला प्रजाति की मछलियां बाहर निकलवाकर उनकी ग्रोथ दिखाई। ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को 22 लाख के प्रस्ताव भेजे गए हैं। ब्रुड बैंक में तैयार बच्चों को हेमपुर, धौरा डाम, गूलरभोज स्थित जलाशयों को भेजा जाता है। उन्होंने कर्मचारियों की कमी से आ रही परेशानियों से सीडीओ खुराना को बताया। इससे पूर्व सीडीओ खुराना ने पहेनिया में ब्लॉक से चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। यहां परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, बीडीओ नवीन चंद्र उपाध्याय आदि रहे।