निर्माण कार्यों को समय के साथ पूरा करें अधिकारी: सीडीओ

बागेश्वर। सीडीओ डीडी पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों को समय के साथ पूरा करें। एक करोड़ से पांच करोड़ की योजनाओं का सत्यापन एसडीएम से कराएं। जिन योजनाओं के निर्माण में विवाद की स्थिति है उसे हर हाल में हल कराएं। लापरहवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं होगी। यह निर्देश सीडीओ ने मंगलवार को आयोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्तायुक्त सामग्री उपयोग करें। पंपिग योजना, नदी के भू-कटाव को रोकने के लिए बनाए जाने वाली सुरक्षा दीवारों तथा सडक़ निर्माण कार्य, मिनी स्टेडियम आदि कार्यों को निश्चित समयावधि में करें तथा इसकी प्रगति आख्या उपजिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराएं। समीक्षा के दौरान ईई जल निगम तथा लघुडाल ने बताया कि उनकी कई योजना का कार्य पूर्ण हो गया है कुछ में कार्य गतिमान हैं इनमें बिजली कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर और बिजली के खम्बे इत्यादि लगाए जाने हैं। सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने लोनिवि बागेश्वर, कपकेाट तथा पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण का कार्य समपर पर पूरा करें, ताकि इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। जिन मोटर मार्गों में मुआवजे से संबंधित प्रकरण हैं उन प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार निराकरण करें। निर्माण के दौरान यदि किसी अन्य परिसंपत्तियों को नुकसान होता है तो उसका कार्य स्वंय विभाग करवाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही फील्ड में जाकर कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करें। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमकिता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी योजना में बजट का आंवटन नहीं हुआ है तो इसके लिए शासन को पत्र भेजें, ताकि काम बाधित न हो और निर्माण कार्य समय से पूरे हो सकें। बैठक में डीडीओ केएन तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, कांडा योगेंद्र सिंह, गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा, सीएमओ डॉ. वीके सक्सेना, सीईओ पदमेंद्र सकलानी आदि मौजूद रहे।