बुलेरो में चरस लेकर आया तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए गठित एन्टी ड्रग टास्क फोर्स टीम ने हरिद्वार में अभियान चलाते हुए बुलेरो में चरस लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छह किलो पचपन ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी बागेश्वर से हरिद्वार में सप्लाई के लिए चरस लेकर पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ प्रदेश स्तर पर एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है। मंगलवार की देर शाम एडीटीएफ की हरिद्वार टीम ने भूपतवाला चैक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान बुलेरो में चरस लेकर बागेश्वर से हरिद्वार आए मान सिंह दानू निवासी ग्राम बोरबलड़ा पोस्ट बदियाकोट, थाना कपकोट बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से छह किलो पचपन ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बागेश्वर से चरस लाकर हरिद्वार में छोटी छोटी मात्रा में बेचता है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एडीटीएफ की उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, हेड कांस्टेबल प्रो.बाबू खान, प्रताप दत्त, आरक्षी नागरिक पुलिस अनूप नेगी शामिल रहे। दूसरी और बहादराबाद पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई रंजीत सिंह, कांस्टेबल बारो, अरविन्द, महिला कांस्टेबल दर्शन कौर आदि शामिल रहे।