सीसी मार्ग न बनने से नागरिक परेशान, पालिका पर लगाया उपेक्षा का आरोप

बागेश्वर। नगर पालिका अंतर्गत मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में कई बार मांग करने के बाद भी सीसी मार्ग नहीं बन पाया। जिससे गुस्साए लोग नगर पालिका में पहुंचे और पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने पालिका पर उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को मंडलसेरा उत्तरी वार्ड के ग्रामीण नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मुलाकात की। कहा कि भनार से बाइपास रोड तक सीसी मार्ग के संबंध में निवेदन किया जा चुका है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि सीसी मार्ग न होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो जाती है। बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए स्थायी मार्ग न होने के कारण बरसात के मौसम में स्थानीय गधेरे का जल स्तर बढ़ने से लोगों के मकानों को खतरा उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने शीघ्र सीसी मार्ग की मरम्मत किए जाने की मांग की है। इस दौरान राधा देवी, चंपा देवी, नंदन सिंह, छिपुली देवी, नंदी देवी, दरवान सिंह, भगवती देवी, प्रेमा, मंजू, तारा देवी आदि उपस्थित थे। इधर नपा अध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि अभियंता से प्रस्ताव तैयार करके सीसी मार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा।